PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह ; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 118 वें संस्करण की चर्चा जोरों पर है । सभी उनके मन की बात की सराहना करते नजर आए । सभी ने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम के तहत हमेशा ही दूरदर्शी एवं देशहित की बात करते रहते हैं । इससे देष गौरवान्वित होता रहता है । यह बता दें कि प्रखंड में प्रधानमंत्री के मन की बातों को सुनने के लिए प्रखंड के सभी शक्ति केंद्रांे पर विषेष व्यवस्था की जाती है, साथही इसके अलावा लोग अपने संसाधन से मन की बात सुनते रहते हैं । इसबार विशेष कारण से अंतिम रविवार के पहले वाले रविवार को ही मन की बात कह दी ।
मौके पर टीकापटी मंडल अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मन की बात हमेशा ही प्रेरणादायक एवं देशहित में होता आया है, जिससे आम आदमी को नई उर्जा मिलती है । इसबार उन्होंने महाकुंभ से लेकर अंतरिक्ष में अपनी उपलब्धि, भारतीय संविधान के महत्व, 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह, नेताजी सुभाषचंद्र बोस को भी श्रद्धांजलि देते हुए कही । उनकी इन प्रेरणादायी बातों से हमेशा ही लोग उत्साहित होते रहते हैं । इस अवसर पर पूर्व भाजपाध्यक्ष महेश्वर साह, पारितोष रंजन झा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद साह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अखिलेश महतो, दीपक कुमार मंडल, महेंद्र जायसवाल, ओमप्रकाश चैधरी, मुरारी मंडल, अभय कुमार मंडल, विशुनदेव जायसवाल, प्रकाश चैधरी, संजय मंडल, प्रमोद सिंह, शंभू सिंह, बटेश्वर सहनी, मिथिलेश पंडित, प्रेमप्रकाश सिंह सहित सभी कार्यकत्र्ता उपस्थित थे l