PURNIA NEWS : श्रम अधीक्षक जगन्नाथ पासवान के नेतृत्व में मंगलवार को शहर के विभिन्न होटल, रेस्तरां और दुकानों में बाल श्रमिकों की मुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान कई बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। छापेमारी में श्री विजय स्वीट्स, एक वेल्डिंग की दुकान, न्यू जगदम्बा रेस्तरां और तारा फास्ट फूड में बाल श्रमिक मिले। इन प्रतिष्ठानों के मालिकों के खिलाफ बाल श्रमिक एवं किशोर (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी। साथ ही प्रति बाल श्रमिक 20 से 50 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला जाएगा।
टीम में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमन प्रकाश (पूर्णिया पूर्व), अमरनाथ यादव (डगरूआ), कुमार गौरव (के.नगर), आदित्य कुमार (अमौर) के साथ बचपन बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता और पुलिस बल शामिल थे। मुक्त कराए गए बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है। श्रम अधीक्षक ने बताया कि इन बच्चों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।