पूर्णियाँ: Purnia News पूर्णियाँ के भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में दिनांक 11/12/2024 को महान तमिल लेखक और स्वतंत्रता सेनानी सुब्रमण्यम भारती (महाकवि भारती) की जयंती पर ”क्षेत्रीय भाषा उत्सव” का आयोजन किया गया। शिक्षा मंत्रालय और एच.ई.आई. द्वारा हर वर्ष मनाए जाने वाले इस भाषा उत्सव का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. के. महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को अपने परिवार के साथ मातृभाषा में बातचीत करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की विशेषता रही छात्रों द्वारा विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में अपना परिचय देना। रिद्धि कुमारी ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया, जबकि दिव्याषुं, पारस, बोराह और देवऋषि ने राजस्थानी, भोजपुरी और असमी भाषाओं में अपना परिचय दिया। महाविद्यालय के वैज्ञानिकों, कर्मचारियों और छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया। डॉ. शुभलक्ष्मी और डॉ. बालकृष्ण ने कार्यक्रम का संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।