पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया जिला स्थापना दिवस के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर समाहरणालय स्थित महानन्दा सभागार में जिलाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने विभागवार कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और प्रभावी रूप से तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए। 14 फरवरी 2025 को पूर्णिया जिले के 255वें स्थापना दिवस को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। जिलाधिकारी महोदय ने “मेरे सपनों का पूर्णिया” थीम पर आधारित कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच कैंप, क्विज और लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला, साइकिल रेस, तीरंदाजी, चेस जैसी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभागीय स्टॉल भी लगाए जाएंगे। कृषि विभाग द्वारा मखाना की खेती पर चर्चा और पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, पूर्णिया जिले के धरोहर और विकास को लेकर एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में किलकारी और स्थानीय बच्चों द्वारा भाग लिया जाएगा, जो प्रेक्षागृह -सह- आर्ट गैलरी मरंगा में आयोजित किए जाएंगे। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने साइकिल रेस के आयोजन की तैयारियों की भी समीक्षा की, जो 14 फरवरी को सुबह 7 बजे विजेंद्र पब्लिक स्कूल मरंगा से जीरो माइल गुलाबवाग तक आयोजित की जाएगी।
इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य जांच कैंप के आयोजन और खेल विभाग को बालिका खिलाड़ियों की स्वास्थ्य जांच की तैयारी करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपने-अपने दायित्वों का पालन करने की अपील की और सुनिश्चित किया कि सभी गतिविधियाँ समय पर पूरी हों। बैठक में सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।