पूर्णिया, विमल किशोर: PURNIA NEWS अमौर थाना क्षेत्र में एलएनटी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी द्वारा दर्ज कराया गया लूट का मामला फर्जी निकला है। जांच में खुलासा हुआ कि कंपनी के ब्रांच मैनेजर (बीएम) ने ही फील्ड ऑफिसर के साथ मिलकर पैसा गबन करने के लिए यह साजिश रची थी। पुलिस ने बीएम अमोद कुमार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदित्य कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 10 नवंबर को बेलगच्छी स्थित एलएनटी फाइनेंस के फील्ड ऑफिसर प्रताप कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि हरिपुर कब्रिस्तान के पास तीन अपराधियों ने हथियार दिखाकर 80 हजार रुपये लूट लिए।
पुलिस जांच में मामला संदिग्ध लगा। पूछताछ में बीएम अमोद कुमार और फील्ड ऑफिसर प्रताप कुमार ने स्वीकार किया कि उन्होंने पैसा गबन करने के लिए फर्जी लूट की कहानी रची थी। दोनों के पास से 23 हजार रुपये नगद, एक नया मोबाइल और जैकेट बरामद किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस अवर निरीक्षक अवधेश कुमार, विकास कुमार, सौरभ कुमार, आनंद राम और ग्रामीण पुलिस शंकर कुमार दल बल के साथ मौजूद थे।