PURNIA NEWS : जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने पंचायत स्तर पर डिजिटल सेवाओं को मजबूत करने का महत्वाकांक्षी कदम उठाया है। सभी पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर दो दिनों में शत-प्रतिशत खोलने और संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। इन काउंटरों पर नागरिक अब घर के पास ही विभिन्न सरकारी सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे, जैसे आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र और अन्य ऑनलाइन सेवाएं। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इससे ग्रामीण लोगों को ब्लॉक मुख्यालय जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी, जिससे उनका समय और संसाधन बचेंगे।
PURNIA NEWS : प्रखंड में आंगनबाड़ी की स्थित बद-से-बदतर, केंद्र पर नहीं बनता है खाना
PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति कुछ ठीक नहीं है, प्रायः हर केंद्र की...