PURNIA NEWS आनंद यादुका ; भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर बाजार में शनिवार की संध्या हुई भीषण अगलगी में बाजार निवासी योगेंद्र भगत एवं उसके दो पुत्रों दीपक कुमार और चंचल कुमार का घर सहित सबकुछ जलकर खाक हो गया था । इस भीषण अगलगी के वजह से पीड़ितों के पास पहने हुए कपड़ो के अलावा कुछ भी नहीं बचा था । इस घटना की जानकारी मिलते ही रुपौली विधायक शंकर सिंह के द्वारा अपनी जिला पार्षद पत्नी प्रतिमा कुमारी उर्फ सुनीता सिंह को तुरंत पीड़ितों के घर भेजकर राहत सामग्री पहुंचाने का काम किया ।
घटनास्थल पर पहुंचे विधायक शंकर सिंह की पत्नी जीप सदस्य प्रतिमा कुमारी ने सभी पीड़ितों को कंबल, पहनने के कपड़े, सूखा राशन सहित आर्थिक सहायता पहुंचाने का काम भी किया । पीड़ितों को सांत्वना देते हुए जीप सदस्य श्रीमती कुमारी ने कहा कि इस दुःखद घड़ी में विधायक एवं उसका परिवार पीड़ितों के साथ हमेशा की तरह खड़ा रहेगा । उन्होंने मौके से अधिकारियों को फोन पर जल्द पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता प्रदान करने की बात भी कही । इस दौरान पूर्व जीप सदस्य सह बिहारीगंज के पूर्व प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह, उप सरपंच रोहित कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे ।