पूर्णिया: PURNIA NEWS सदर विधायक विजय खेमका ने छठ घाट के निरिक्षण उपरांत नगर निगम एवं प्रखंड अधिकारी से घाटों पर छठवर्ती की सुविधा हेतु बचे हुए कार्य बेरिकेटिंग चेंजर रूम रौशनी की व्यवस्था को शीघ्र व्यवस्थित करने को कहा है। विधायक ने सभी छठवर्ती श्रद्धालु भक्तों को चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ की शुभकामना दी है।
विधायक ने कहा छठ मैया समस्त पूर्णिया बिहार देशवासी को सुख समृद्धि एवं आरोग्य प्रदान करे तथा मैया की कृपा सभी सनातनियों पर सदैव बनी रहे। विधायक ने सभी श्रद्धालुओं से सुरक्षित छठ महापर्व मनाने का आग्रह किया है।
घाटों पर की गयी व्यवस्था में बेरिकेटिंग को पार नहीं करने के साथ बच्चो को गहरे पानी में न जाने दें एवं अफवाहों से बचने को कहा। विधायक श्री खेमका ने आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री न० 101, 112, तथा 1070 पर कॉल कर प्रशासन से मदद लेने को कहा।