PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : जेपी संपूर्ण क्रांति मंच एवं भूमिगत सेनानियों ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें याद करते हुए, उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके आदर्शों पर चलने के लिए शपथ लिया । इसका आयोजन टीकापटी स्थित खादी भंडार परिसर में किया गया । इस अवसर पर इस जयंती समारोह की अध्यक्षता प्रखंड जेपी संपूर्ण क्रांति मंच एवं भूमि सेनानी संघ के अध्यक्ष जैनेन्द्र कुमार ने किया । मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष प्रेमकिशोर यादव मौजूद थे । मौके पर जिलाध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष सहित सभी उपस्थित सेनानियों ने उनके आदर्शों एवं सिद्धांतों पर चलने का शपथ लिया । साथही उन्होंने कहा उपस्थित सेनानियों को संबोधित करते हुए कहा कि दिवंगत जयप्रकाष नारायण के आदर्श एवं विचारों को समाज में ले जाने की जरूरत है । आज के समय में यह प्रासंगिक बन गया है ।
लोकनायक की जीवनी का संक्षिप्त परिचय देने हुए अध्यक्ष द्वय ने बताया कि उनका जन्म 11 अक्तूबर 1902 में यूपी के बलिया जिला के सिताबदियारा में हुआ था तथा उनका निधन 8 अक्तूबर 1979 को 76 वर्ष की आयु में हो गया था । वे स्वतंत्रता सेनानी एवं राजनेता थे । उन्हें 1970 ई में इंदिरा गांधी के विरूद्ध विपक्ष का नेतृत्व के लिए जाना जाता है । इंदिरा गांधी को पदच्यूत करने के लिए उन्होंने संपूर्ण क्रांति आंदोलन चलाया । वे सच्चे समाजसेवक थे तथा उन्हें लोकनायक के भी नाम से जाना जाता है । उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से 1999 ई में सम्मानित किया गया । इसके अलावा उन्हें 1965 में मैगससे पुरस्कार से भी नवाजा गया था । पटना का हवाई अड्डा एवं दिल्ली स्थित अस्पताल का नाम भी लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल भी रखा गया है । इस अवसर पर प्रेमकिशोर यादव, जैनेंद्र कुमार, अशोक कुमार मंडल, वीरनारायण मंडल, दुखन मंडल, प्रमोद कुमार मंडल, राजेंद्र प्रसाद मंडल, मनींद्र कुमार मंडल, महेंद्र पोदार, पांचू कुमार पोद्दार सहित अन्य सेनानी मौजूद थे ।