PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : टीकापट्टी मंडल अध्यक्ष के रूप में गोडियर गांव के सबसे समर्पित कार्यकत्र्ता संजय कुमार गुप्ता को भाजपा मंडल अध्यक्ष बनाये जाने पर यहां के कार्यकत्र्ताओं में काफी खुशियां व्याप्त है । सभी ने एकओर जहां संजय गुप्ता के मंडल अध्यक्ष बनाये जाने पर खुशियां व्यक्त की है, वहीं जिला कोर कमिटी के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया है । यह बता दें कि टीकापटी भाजपा मंडल क्षेत्र में सात शक्ति केंद्र प्रभारी एवं सात प्रमुख का चुनाव होता है । फिर इनके द्वारा अपने-अपने शक्तिकेंद्र के अधीन बूथ का निर्माण किया जाता है । यहां 52 बूथ हैं । यहां पूर्व मंडल अध्यक्ष सह विधानसभा कोर कमिटी सदस्य अरविंद कुमार साह के दो साल कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद यहां किसी नये व्यक्ति को मंडल अध्यक्ष बनाया जाना था । इसको लेकर पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार साह ने अपनी कमिटी की बैठक कर चार समर्पित कार्यकत्र्ता पारितोष रंजन झा, ऋषिकेष कुमार, प्रभाष चैरसिया एवं संजय कुमार गुप्ता के नामों का पैनल बनाकर रूपौली विधानसभा कोर कमिटी को भेज दिया । वहां से जिला कोर कमिटी को भेज दिया गया । जिला स्तर पर जब सभी चारों नामित व्यक्तियों का डाटा देखा गया, तब संजय कुमार गुप्ता पर सभी ने हामी भर दी । संजय गुप्ता लगातार 35 वर्शों से भाजपा के समर्पित कार्यकत्र्ता के रूप में जाने जाते हैं ।
वे दो-दो बार उपाध्यक्ष एवं एक बार महासचिव के पद को वखुबी निभाया है । इसके अलावा उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई, उन्होंने उसे तन-मन-धन से निभाया । मौके नवमनोनित मंडल अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि उन्हें मंडल अध्यक्ष पद के लायक वरीय अधिकारियों ने मनोनित किया है, वे इसके लिए सभी को धन्यवाद देते हैं । साथही सभी को भरोसा दिलाते हैं, वे कभी भी शिकायत का मौका नहीं देंगे । पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद साह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अखिलेश महतो, दीपक कुमार मंडल, महेंद्र जायसवाल, ओमप्रकाश चैधरी, मुरारी मंडल, अभय कुमार मंडल, विषुनदेव जायसवाल, प्रकाश चैधरी, संजय मंडल, प्रमोद सिंह, शंभू सिंह, बटेश्वर सहनी, मिथिलेश पंडित, प्रेमप्रकाश सिंह सहित सभी कार्यकत्र्ताओं ने खुशियां जाहिर करते हुए, जिला सहित विधानसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने एक समर्पित कार्यकत्र्ता को जिम्मेदारी दी है । साथही उन्होंने नवमनोनित मंडल अध्यक्ष को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं ।