पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS टीकापट्टी थाना क्षेत्र के एसबीआई शाखा तेलडीहा में कार्यरत कैशियर की मोबाइल मंगलवार की सुबह पूर्णिया में तब उचक्कों ने उनके हाथ से उड़ा ली, जब वे बैंक आने के लिए टोटो पर सवार होकर बस पकडने जा रहे थे। इस संबंध में उन्होंने मरंगा थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में कैशियर विकास कुमार ने बताया कि वे प्रतिदिन की तरह टोटो पर सवार होकर नेवालाल चैक से मरंगा बस पकडने के लिए जा रहे थे।
वे तीन सवारियों के बीच टोटो पर बैठे थे तथा हाथ में मोबाइल था। वे जैसे ही नेवालाल चैक एवं मरंगा के बीच पहुंचे, वैसे ही बाइक पर सवार उचक्के ने अचानक टोटो में हाथ डाला तथा उसकी मोबाइल को लेकर आगे की ओर भागता चला गया। इस संबंध में उन्होंने मरंगा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना से प्रायः मोबाइल चलाने वालों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है।