PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : उच्च माध्यमिक विद्यालय, जंगल टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल का विद्यालय परिवार द्वारा 40 वां जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर रुपौली विधानसभा के माननीय विधायक शंकर सिंह, सांसद प्रतिनिधि अल्ताफ़ उर्फ पप्पू, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि बिहारी यादव, सुमन कुमार, खोखा शर्मा, रुपौली अनुश्रवण उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार, युवा जन अधिकार प्रखंड अध्यक्ष सूरजभान जयसवाल उपाध्यक्ष छोटू यादव, युवा नेता नवल यादव, वशिष्ठ कुमार उप मुखिया अजय मंडल, शैलेंद्र श्याम करण यादव चंदेश्वरी शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । सभी ने प्रधानाध्यापक पवन जायसवाल को जन्मदिन की बधाई दी ! मौके पर विधायक शंकर सिंह ने प्रधानाध्यापक को शुभकामना शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उनके संघर्ष और परिश्रम का फल है कि आज यह इस पद पर कायम है तथा पूरे जिला के शिक्षक संघ के अध्यक्ष हैं यही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है । उन्होंने कहा कि वे भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह इसी तरह तरक्की की राह पर बढ़ते रहें बच्चों को शिक्षा देते रहें तथा सभी को स्नेह देते रहें ।
संघ के कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल ने जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह 2005 में शिक्षामित्र के पद पर प्राथमिक विद्यालय जंगल टोला में योगदान दिए। इस समय से लगातार शिक्षकों की आवाज को लेकर लड़ते रहे । 2010 ई. को इनकी कर्तव्यनिष्ठा, संघर्ष के बल पर पूरे जिला के नियोजित शिक्षकों द्वारा जिला अध्यक्ष पूर्णिया के पद पर सुशोभित किया, जो लगातार बने हुए हैं ।इसी बीच इनको अनुबंध सेवा कमी संयुक्त मोर्चा पूर्णिया के जिला अध्यक्ष, शिक्षक एकता मंच पूर्णिया का जिला संयोजक तथा बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट पूर्णिया के अध्यक्ष पद को भी सुशोभित कर रहे हैं। यह शिक्षक के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।जिस विद्यालय में पदस्थापित हैं , यह प्राथमिक विद्यालय था, जिसमें आज उच्च माध्यमिक तक पढ़ाई हो रही है, इनमें भी पूरा सहयोग इनका ही है। इनके साथ बहाल होने वाले मालिक कुमार मंडल, मुरारी कुमार भी साथ हैं।जन्मोत्सव कार्यक्रम में बधाई देने वालों में भवानीपुर प्रखंड मीडिया प्रभारी नरुत्तम कुमार ,रुपौली प्रखंड उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, सीआरसी इजहार आलम, जाकिर हुसैन धीरेंद्र प्रसाद सिंह ,नीरज कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, साहिल, नीलू कुमारी, आलोक कुमार, मंजर आलम, रोशनी कुमारी, पूजा कुमारी ,दिव्या स्मिता, अमृता, राम मोहन ठाकुर, हिमांशु कुमार, चंदन चौधरी सहित दर्जनों ग्रामीण थे।