पूर्णिया, विमल कुमार: PURNIA NEWS अमौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बघुवाकोला के निकट स्टेट हाइवे 99 पर एक दुर्घटना घटित हुई। एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पानी से भरे गड्ढे में जा घुसा। हालांकि, वाहन में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए वाहन में सवार मो नियाज, तौसीफ आलम, मुन्ना नाहिद आलम और दिलनवाज ने बताया कि वे अपने घर बायसी प्रखंड के ताराबाड़ी पंचायत स्थित चनकी गांव से रिश्तेदारी में बायसी प्रखंड के चरैया के सठियारा गांव जा रहे थे।
हलालपुर के पास स्टेट हाइवे 99 पर सड़क में बने गड्ढे के कारण स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा घुसी। वाहन के पानी में घुसते ही यात्रियों ने शोर मचाया, जिससे आस-पास के लोग मदद के लिए दौड़े आए। स्थानीय लोगों की सहायता से वाहन में सवार सभी बच्चों और बड़ों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी यात्री सकुशल बताए गए हैं, केवल चालक को मामूली चोटें आई हैं। समाचार लिखे जाने के समय तक स्कॉर्पियो अभी भी पानी भरे गड्ढे में फंसी हुई थी।