पूर्णिया, शम्भू कुमार रॉय: Purnia News शुक्रवार सीमावर्ती क्षेत्र दालखोला नगरपालिका के वार्ड नंबर 07 हाइस्कूल पाड़ा राधाकृष्ण मंदिर में 13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक क्रमशः भागवत कथा पाठ, अष्टकाली एवं हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है। कमिटी के अध्यक्ष नयन मजूमदार श्री ने बताया कि यह सप्त दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आज भागवत कथा पाठ के साथ ही शाम 07 बजे से शुरू हो गया।
एक सप्ताह तक इस कीर्तन में विभिन्न शहरों के प्रमुख वैष्णव मंडल समयानुसार सामूहिक रूप से दो दिन भागवत कथा पाठ अष्टकाली एवं हरिनाम संकीर्तन करेंगे। भागवत कथा पाठ संध्या 07 बजे से 10 बजे तक और 15 दिसंबर सुबह 06 बजे से विशेष रूप से वैष्णव मंडल के सदस्य हरिनाम संकीर्तन करेंगे। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को खिचड़ी महाप्रसाद वितरण के साथ ही सम्पन्न होगा।