पूर्णिया: PURNIA NEWS पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल और सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 5 ग्राम स्मैक, 16,300 रुपये नगद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार, 15 नवंबर की शाम करीब 4:20 बजे विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल को गुप्त सूचना मिली कि जीरोमाइल गुलाबबाग स्थित मोहम्मद तनवीर के किराना दुकान में स्मैक की बिक्री हो रही है। सूचना के आधार पर रात करीब 8:55 बजे दंडाधिकारी की मौजूदगी में छापेमारी की गई।
पुलिस को देखते ही दुकान से एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान मोहम्मद तहसीन (20) के रूप में हुई। दुकान की तलाशी में काउंटर से 22 पुड़िया स्मैक (कुल 5 ग्राम), 16,300 रुपये नगद और एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने स्मैक की खरीद-फरोख्त करना स्वीकार किया और बताया कि बरामद राशि स्मैक की बिक्री से मिली है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष सदर अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार और विद्यासागर भगत समेत पांच पुलिसकर्मी शामिल थे।