पूर्णिया: PURNIA NEWS बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष पहल की जा रही है। जिला पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार के निर्देश पर 11 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक विभिन्न प्रखंडों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी दिव्यांगजनों को UDID कार्ड से आच्छादित करना है।
शिविर में मिलेंगी ये सुविधाएं
मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना ‘सम्बल’ के तहत शिविर में दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राईसाइकिल, हस्त चालित ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, सुगम्य केन, बैसाखी जैसे सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, UDID कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
शिविर का समय और स्थान
शिविर प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक संबंधित प्रखंड परिसर में आयोजित किए जाएंगे। भवानीपुर में 11 नवंबर से शुरू होकर ये शिविर क्रमशः सभी प्रखंडों में आयोजित होंगे। पूर्णिया पूर्व (शहरी क्षेत्र) में 26 से 30 नवंबर तक विशेष शिविर चलेगा।
पात्रता और आवश्यक दस्तावेज
UDID कार्ड के लिए आधार कार्ड/वोटर आईडी, आवासीय प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक है। सहायक उपकरणों के लिए कम से कम 40% दिव्यांगता, एक लाख रुपये से कम वार्षिक आय और न्यूनतम 14 वर्ष की आयु अनिवार्य है। बैट्री चालित ट्राईसाइकिल के लिए विशेष प्रावधान है, जिसमें 60% या अधिक चलंत दिव्यांगता, दो लाख रुपये तक की वार्षिक आय और न्यूनतम 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए।
विशेष व्यवस्था
जो दिव्यांगजन शिविर में नहीं आ सकते, उनका आवेदन विकास मित्र द्वारा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, पूर्णिया में जमा किया जाएगा। शिविर की निगरानी के लिए एक विशेष मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है, जिसके प्रभारी संयुक्त रूप से सिविल सर्जन और सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग होंगे। सहायक निदेशक श्री रीतेश कुमार ने सभी पात्र दिव्यांगजनों से इस विशेष अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।