PURNIA NEWS : पूर्णिया जिला भाजपा कार्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अटल जी के साथ अपने व्यक्तिगत अनुभवों और यादों को साझा किया। जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि अटल जी द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यक्रमों को वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं और भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। कार्यक्रम में एक रोचक प्रसंग तब सामने आया जब जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने बताया कि उन्हें कई बार अटल जी को अपने हाथों से भोजन परोसने का सौभाग्य मिला। उन्होंने अटल जी की असाधारण स्मरण शक्ति का जिक्र करते हुए बताया कि वे हर कार्यकर्ता का नाम और चेहरा याद रखते थे।
स्थानीय फोटोग्राफर रंजीत कुमार ने एक भावुक प्रसंग साझा करते हुए बताया कि अटल जी ने उनके काम की सराहना करते हुए अपने लेटरपैड पर लिखा शुभकामना संदेश दिया, जिसे वे आज भी अमूल्य धरोहर के रूप में संभाल कर रखे हुए हैं। उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा यह भी सुनाया कि कैसे अटल जी ने एक बार हवाई अड्डे पर सामरिक महत्व को देखते हुए फोटो खींचने से मना कर दिया था। कार्यक्रम में जिला भाजपा महामंत्री राजेश रंजन, चार्टर्ड अकाउंटेंट राजीव कुमार, किशनगंज भाजपा प्रभारी मनोज सिंह, डॉ. संजीव कुमार, मनोरंजन कुमार और संजय पोद्दार सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने अटल जी के व्यक्तित्व और उनके योगदान को याद किया।