PURNIA NEWS : भारतीय स्टेट बैंक, जिला अग्रणी बैंक, पूर्णिया के तत्वावधान में एक विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आकांक्षी प्रखण्ड के मध्य विद्यालय जगैली, प्रखंड श्रीनगर में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) अजय कांत झा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने स्वच्छता 2024 के थीम “स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता” पर विशेष जोर देते हुए छात्रों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता एक ऐसा अभियान है जिसे सभी के सहयोग से ही पूरा किया जा सकता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार झा ने भी बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने पर्यावरण के प्रति जागरूकता पर बल दिया और छात्रों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के बीच स्वच्छता पर आधारित चित्रकला, निबंध और रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भारतीय स्टेट बैंक, जिला अग्रणी बैंक द्वारा सम्मानित किया गया। इस आयोजन में अंकित कुमार मेहता, देवेन्द्र कुमार, कुमारी विनीता, सत्यम शशि सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के आयोजन से छात्र काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक परिवार को धन्यवाद दिया। इस तरह के कार्यक्रम से न केवल छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायता मिलेगी।