पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया में श्रीनगर थाना पुलिस को कल (25 दिसंबर 2024) को बड़ी सफलता हाथ लगी। संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान इकराम (पिता-इसराफिल) के रूप में हुई, जो मखनाहा नव टोली, श्रीनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी बिना नंबर प्लेट की चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिए संत नगर की ओर जा रहा है। प्रधान मुर्मू के घर के सामने पुलिस वाहन को देखकर आरोपी भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। कड़ी पूछताछ में उसने मोटरसाइकिल की चोरी की बात स्वीकार की।
बरामद मोटरसाइकिल का चेसिस नंबर MBLJA06ANGGC16228 और इंजन नंबर JAO6EJGGC16228 है। इस सफल कार्रवाई में सहायक अवर निरीक्षक शेखर कुमार, सिपाही कुणाल कुमार और महिला सिपाही सरिता कुमारी की भूमिका सराहनीय रही। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।