पूर्णिया: Purnia News मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गोरेलाल मेहता कॉलेज एवं अनुपलाल मेहता कॉलेज बनमनखी,पूर्णिया में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा छात्रों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र से संचालित विभिन्न योजनाओं यथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को दी गई।
सहायक प्रबंधक डीआरसीसी द्वारा छात्र-छात्राओं से अपील किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में आर्थिक हल युवाओं के बल अंतर्गत बिहार सरकार के द्वारा संचालित योजना का लाभ उठाकर अपने भविष्य को बेहतर बनाएं। कार्यक्रम में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के सहायक प्रबंधक योजना, सिंगल विंडो ऑपरेटर एवं कॉलेज के प्रधानाध्यापक तथा अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
विस्तृत जानकारी देते हुए सहायक प्रबंधक ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आर्थिक सहायता और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।