PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : कटिहार एवं पूर्णिया जिला का वांछित कुख्यात सुदामा उर्फ पगला मंडल को बुधवार को टीकापटी पुलिस ने उसके घर से देशी कटा एवं 12 जिंदा कारतूस के साथ गिरफतार करने में सफलता पाई है । वह टीकापटी थाना क्षेत्र के सिमडा गांव का रहनेवाला है । वह कटिहार एवं पूर्णिया जिला के कई कांडों में वाछित है । पुलिस ने उसपर कांड संख्या 196/2024 दिनांक 13.11.2024 के तहत मामला दर्ज कर, उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है । इस संबंध में एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि कोई भी अपराधी दो से ज्यादा कांडों में वांछित होता है, तब उसे एक निर्धारित नंबर के तहत जाना जाता है तथा वैसे अपराधियों की एक सूची हर थानों में टंगी रहती है । उस सूची के अनुसार अपराधी को अपने थाना में प्रतिमाह उपस्थिति दर्ज करानी होती है । सिमडा गांव के सुदामा मंडल उर्फ पगला मंडल भी कई कांडों में वांछित होने के कारण, उसका नंबर ए/422 निर्धारित कर, प्रतिमाह थाना में इस तरह के अपराधी को संबंधित थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी थी, परंतु सुदामा मंडल इस माह समय से अपनी उपस्थित दर्ज नहीं करा पाया । इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एसआई कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में गस्तीदल उसके घर पहुंचा । गस्तीदल को देखते ही सुदामा मंडल वहां से भागने लगा, जिसे पुलिसबल ने दौडकर उसे आंगन में पकड लिया । पुलिस को उसपर शका हुई तथा उसने आंगन को सर्च किया कि कहीं कोई हथियार तो नहीं है ।
सर्च के दौरान उसके आंगन में बनी सीढी के पास बने मंदिर के उपर एक देशी कटा एवं बारह जिंदा कारतूस के साथ एक चाकू बरामद किया गया । उसपर रूपौली थाना क्षेत्र में 133/2000 दिनांक 24.10.2000, कटिहार जिला के कुरसेला थाना में कांड संख्या 83/99 दिनांक 23.10.1999 एवं इसी जिला के फलका थाना में कांड संख्या 133/95 दिनांक 24.10.1995 मामले दर्ज हैं । यह बता दें कि पगला मंडल अपने जमाने का एक ऐसा कुख्यात था कि उसके नाम से क्षेत्र के लोग कांपते थे । परंतु अब वक्त के साथ उसने समझौता कर लिया था तथा एक सभ्य नागरिक की तरह जिंदगी जीने लगा था, परंतु कहावत है कि चोर, चोरी से जाए, परंतु तुम्मा फेरी से नहीं जाए । कुछ इसी को लेकर एकबार फिर से वह पुलिस के हत्थे पर चढ गया है । इस छापेमारी में थानाध्यक्ष अतिम कुमार, एसआई कृष्ण कुमार सिंह, एसआई प्रियतम कुमार, सिपाही घनष्याम कुमार चैरसिया, सिपाही अशोक कुमार, सिपाही मो आफताब आलम, महिला सिपाही सोनाली कुमारी एवं चैकीदार मो रहीम शामिल थे ।