पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया में कल (25 दिसंबर 2024) को सुदीन चौक टीओपी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 3.17 ग्राम स्मैक बरामद किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोपी कुमार (24 वर्ष, पिता-महेश दास) के रूप में हुई, जो ततमाटोली, शांति नगर, मरंगा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम जब माधोपाड़ा वार्ड नंबर 26 स्थित लचका पुल के पास पहुंची, तो आरोपी पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। हालांकि, सशस्त्र बल की मदद से उसे पकड़ लिया गया।
तलाशी के दौरान उसके पास से स्मैक बरामद की गई। इस सफल कार्रवाई में पुलिस अवर निरीक्षक सह प्रभारी अभिषेक कुमार, पीटीसी दिनेश कुमार शर्मा, सिपाही मुन्ना कुमार और धनंजय पाल की भूमिका सराहनीय रही। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।