पूर्णिया: PURNIA NEWS: पूर्णिया के जलालगढ़ में जमीनी विवाद ने तूल पकड़ लिया है, जहां सुरेश यादव अपने ही जमीन को लेकर लगातार कोर्ट और कचहरी के चक्कर लगा रहे हैं। सुरेश यादव का आरोप है कि जब भी जमीन के नापी के लिए अधिकारी वहां पहुंचते हैं, तो दबंगों द्वारा उन्हें रोक दिया जाता है। सुरेश यादव ने जनता दरबार का भी रुख किया, लेकिन वहां भी विपक्षी पक्ष के लोग नहीं पहुंचे।
फिलहाल मामला कोर्ट में चल रहा है। सुरेश यादव ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें लगातार धमकी मिल रही है, जिसके खिलाफ उन्होंने थाने में आवेदन दिया है। उनका कहना है कि आफताब आलम और श्री लाल यादव ने मिलकर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है, और कुछ हिस्से को दूसरों को भी दे दिया है। सुरेश यादव ने बताया कि बावजूद कागजात होने के, वह पिछले कई सालों से अपनी जमीन को लेकर लंबी कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।