PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : प्रखंड क्षेत्र में नल-जल योजना, जल बर्बादी योजना हो गई है, जिसओर किसी का भी ध्यान नहीं है । ऐसा लग रहा है कि इस बर्बादी को देखने के लिए कोई अधिकारी या कर्मी नहीं हैं । यह बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में नल-जल योजना से नल लगाए गए हैं, जिससे स्वच्छ पानी आपूर्ति की बातें सरकार करती है । दूर्भाग्य है कि अधिकांश नलों में टोंटी नही रहने के कारण जितनी देर पंप हाउस का मोटर चलता है, उतनी देर तक पानी यूं ही बहती रहती है ।
पाईप की यह स्थिति है कि सडकों, गलियों में पानी यूंही फैल रहा है, कोई देखनेवाला नहीं है । विभाग यहां चुप्पी साधे हुए है । ऐसा लगता ही नहीं है कि प्रखंड में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का कोई कर्मी भी नियुक्त है । उन्हें कहीं भी किसी ने आजतक नहीं देखा है । वे कहां रहते हैं, कहां उनका कार्यालय है, कभी किसी ने नहीं जाना । देखें कबतक इस योजना में सुधार हो पाता है ।
वे धमदाहा एवं रूपौली दोनों जगह के प्रभार में हैं, इसलिए परेशानी हो रही है । जो भी शिकायत है, वे शनिवार को शिकायत दूर करवा देंगे । जयप्रकाश कुमार, जेई, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, प्रखंड रूपौली