PURNIA NEWS रूपौली, अभय कुमार सिंह : टीकापट्टी थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में गुरूवार की रात दुकान में हुई चोरी की घटना के मामले में तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है । इनसे चोरी के सामानों की भी बरामदगी हुई है । यह बता दें कि टीकापट्टी बाजार में गुरूवार की रात चोरों ने एक दुकान को अपना निशाना बनाया था तथा उसमें से नगदी समेत लगभग एक लाख रूपये के सामानों की चोरी कर ली थी, जिसमें एलइडी टीवी, सेटप बाॅक्स भी शामिल था । उसके द्वारा चोरी की घटना को लेकर एक आवेदन थाना में दिया गया था । इसी के आधार पर पुलिस ने तत्काल टीकापट्टी गांव में छापा मारा तथा वहां से अमित कुमार को गिरफ्तार किया । अमित की निशानदेही पर गांव के ही गुडु कुमार के यहां छापा मारा तथा उसे भी गिरफ्तार किया गया । साथही उसके यहां से दुकान में चोरी की गई सामान भी बरामद किया गया । इसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर कटिहार जिला के पोठिया थाना क्षेत्र के मोरसंडा गांव में छापामारी की तथा वहां से संतोष कुमार को गिरफ्तार किया तथा घर की तालाशी लेने के बाद उसके घर से चोरी की गई एलइडी टीवी एवं सेटपबाॅक्स मिला । तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है । यह बता दें कि चोरों ने पूरे टीकापट्टी बाजार में लगातार चोरी करके दुकानदारों का जीना दूभर कर दिया था । इससे दुकानदार रात-रातभर जागकर बिताते थे । चोरों की गिरफ्तारी के बाद बाजार के लोगों ने राहत की सांस ली है । यद्यपि इस गांव में स्मैकरों की संख्या काफी हो गई है । प्रायः इनके द्वारा ही इस तरह की चोरियां की जा रही हैं ।
PURNIA NEWS: नहीं रहे फूटबाॅल के आम खिलाड़ी, अब आदिवासी खिलाड़ी ही बचा रहे हैं इज्जत
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS कभी मोहनबगान के खिलाड़ियों को अपने ऐतिहासिक मैदान पर खेलानेवाली तथा फूटबाॅल के खिलाड़ियों...