पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS प्रखंड क्षेत्र के युवाओं में नशा का बढता दायरा, चिंता का विषय है, इसे प्रशासन को हरहाल में रोकना होगा। अन्यथा आनेवाले दिनों में इसकी चपेट में पूरा जिला क्षेत्र होगा। उक्त बातें सांसद प्रतिनिधि मस्तराज जायसवाल ने कही। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि खुलेआम आलू-प्याज की दुकान पर स्मेक की खरीद-बिक्री इस बात पर बल दे रहा है। अगर इसे रोकने के लिए प्रशासन कडा कदम नहीं उठाता है, वह दिन दूर नहीं, जब हर युवक इसकी चपेट में होगा। वह भी एक नहीं, बल्कि चार-चार युवक इस धंधे में शामिल मिलते हैं। वजाप्ता उनके पास से 7.65 ग्राम स्मेक के साथ-साथ स्मेक मापने के लिए इलेक्ट्रोनिक्स तराजू भी बरामद होता है।
इसके अलावा एल्यूमिनियम के 31 फाइल का टूकडा, दो लाइटर भी बरामद होता है। समझा जा सकता है कि अब युवाओं में किसी का भय नहीं रह गया है। रूपौली, बिरौली बाजार, टीकापटी, डुमरी, मोहनपुर सहित जिला का हर क्षेत्र नशा के गिरफत में आ गया है। इसके कारण युवक असमय दम तोड रहे हैं। रूपौली एवं बिरौली बाजार सभी तरह के नशा का हब बन गया है। खुलेआम यहां सभी तरह के नशा का कारोबार होता है। यहां से ही पूरे क्षेत्र में सप्लाई किया जाता है। आश्चर्य तो तब होता है, जब कोई नशा बेचते या करते पकडाता है, तब सफेदपोश अपनी राजनीति चमकाने, दलाली करने तुरंत पुलिस की गिरफत से छूडवाने के लिए प्रयास में जूट जाते हैं। ऐसे लोगों को यह पता नहीं है कि वे वोट की राजनीति, चंद पैसे के लिए युवाओं को नरक में धकेल रहे हैं। इससे उनके बच्चे भी नहीं बच पाएंगे।
वे यहीं नहीं रूके, कहा कि आश्चर्य तो तब होता है, नशा के कारोबारी तथा नशा करनेवाले लोग अब नदी किनारे श्मशान घाट को भी नहीं छोड़ा है। जब लोग अंतिम-संस्कार में श्मशनघाट पर जाते हैं, वहां भी नशे की दुकान खुली मिलती है, वह भी एक नहीं, बल्कि दर्जनों की संख्या में तथा अंतिम-यात्रा में गए लोग वहां नशा करने से नहीं चूकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की कि वे अपने स्तर से भी श्मशान घाट का औचक निरीक्षण करवाएं, वहां हर घाट पर दर्जनों ठेका चलते मिलेंगे, जिन्हें अविलंब बंद करवाएं। इसके अलावा सभी जगहों पर लगातार छापेमारी करवाएं।