पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Purnia News बुधवार को टीकापटी थाना पुलिस द्वारा एसबीआई तेलडीहा शाखा के पास एसएच 65 पर स्मैकरों एवं नशा तस्करों के खिलाफ वाहन चेकिंग अभियान चलाया तथा इसमें बिना हेलमेट, बिना आवश्यक कागजात, त्रिपल लोडिंग आदि को लेकर भी सक्रिय दिखी। इस दौरान वाहन चालकों में हडकंप मचा रहा, यद्यपि पुलिस ने सामाजिक सरोकार के तहत वाहन चालकों को हेलमेट पहनने तथा सीटबेल्ट बांधकर चलाने को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया।
यह बता दें कि एसबीआई तेलडीहा शाखा के पास पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से चेकिंग प्वाइंट बना रखा है तथा हर आने-जानेवालों पर नजर रखती रहती है। इसी को लेकर उसके द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाते देखा जाता रहा है। लगभग 100 वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें खासकर स्मैक तस्कर, नशा खाकर वाहन चलाने, हेलमेट लगाकर नहीं चलने को लेकर, पुलिस काफी गंभीर दिखी तथा उनसे फाईन वसूली। यह बता दें कि सडक पर बिना हेलमेट के चलने से यहां के युवावर्ग बाइक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, इसको लेकर पुलिस गंभीर दिख रही है।
पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान को तेज कर रही है, ताकि दोपहिया वाहन चालक सहित अन्य चालक हेलमेट जरूर पहनें, ताकि खुद की सुरक्षा हो सके। इस दौरान वाहन चेकिंग का नेतृत्व कर रहे एसआई कृष्ण कुमार सिंह द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीटबेल्ट बांधने तथा नशा से दूर रहने की सलाह भी देते नजर आए। इस अभियान में एसआई कृष्ण कुमार सिंह, पीटीसी उपेंद्र उपाध्याय, राजीव कुमार सहित अनेक पुलिसबल मौजूद थे।