पूर्णियाँ: Purnia News आज गिरजा चौक पूर्णियाँ में बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी के द्वारा अभद्र टिप्पणी किये जाने पर छात्र जदयू पूर्णियाँ के जिला अध्यक्ष अंकित झा के नेतृत्व में लालू प्रसाद यादव जी का पुतला दहन किया गया। अंकित झा ने बताया कि महिला सृष्टि का निर्माता है, और उनपर टिपण्णी करना हम नीतीश जी के सिपाही कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं अंकित झा ने कहा कि हमारे नेता नव बिहार के विश्वकर्मा माननीय श्री नीतीश कुमार जी महिलाओं के लिए अद्भुत व अतुलनीय कार्य किए है। पूरे देश में बिहार एकमात्र ऐसा राज्य है जहां सबसे अधिक महिला पुलिस कर्मी है। अंकित झा ने कहा कि माननीय नेता का महिला संवाद यात्रा का पूरे बिहार की महिला अभी से हीं इस यात्रा की स्वागत करने के लिए तैयार है और इसबार पुनः बिहार की महिला विधानसभा चुनाव में लालू जी को खदेड़ कर भगाने का काम करेगी।
वहीं जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अमन श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय नेता ने बिहार में महिलाओं के लिए जितना विकाश किया है शायद ही लालू जी कल्पना भी किए होंगे। उन्होंने बिहार में महिलाओं के लिए अनेकों योजनाओं को लागू कर लाभ दिलाने का काम किया है जिससे पूरे बिहार की महिला लाभान्वित है। वहीं अमन श्रीवास्तव ने कहा कि लालू जी के समय में जो हाल था महिला का वो किसी से छिपी हुई नहीं है। आज के समय में बिहार की महिला सुरक्षित और शिक्षित होते जा रही है। वहीं छात्र जदयू पूर्णियाँ के जिला उपाध्यक्ष किशन भारद्वाज ने कहा कि लालू जी की धर्मपत्नी को यहीं बिहार ने मुख्यमंत्री बनाने का काम किया और इसी बिहार की महिलाओं को लेकर इस तरह की टिपण्णी करना उनके काले चरित्र को दर्शाता है। किशन जी ने कहा कि जितना विकाश महिलाओं के लिए माननीय नेता श्री नीतीश जी ने किया है न कभी कोई कर पाया था न कोई कर पाएगा। छात्र जदयू जिला सचिव गुड्डू पासवान ने कहा कि लालू जी के द्वारा माननीय नेता पर इस तरह के बयान से पूरे बिहार की महिला समाज दुखी है और लालू जी को सार्वजनिक रूप से महिलाओं से माफी मांगना चाहिए।
वहीं छात्र जदयू पूर्णियाँ के जिला सचिव विक्टर यादव ने कहा कि लालू जी के द्वारा इस तरह के अभद्र टिप्पणी महिलाओं के लिए करना कतई बर्दाश्त के लायक नहीं है। और लालू जी के समय में महिला घर से बाहर नहीं निकलती थी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती थी और उनपर अत्याचार और शोषण किया जाता था। आज नीतीश जी के समय में महिलाओं को प्यार से जीविका दीदी कहा जाता है। जिससे स्पष्ट पता चलता है कि लालू जी महिला विरोधी नेता थे। वहीं छात्र जदयू पूर्णियाँ के कोषाध्यक्ष सम्राट सिंह ने कहा कि लालू जी की द्वारा बिना सोचे समझने इस तरह के बयान देने से पूरे बिहार की महिला मन बना ली है कि 2025 से 2030 फिर से नीतीश। वहीं छात्र जदयू पूर्णियाँ के जिला महासचिव मुकेश कुमार ने कहा कि माननीय नेता ने जितना महिलाओं के लिए काम किया वो काम बिहार में बोलता है। हर वर्ग के लिए सोचने वाले एकमात्र नेता नीतीश कुमार जी है। वहीं मौके पर उपस्थित अंकित झा, अमन श्रीवास्तव, गुड्डू पासवान, किशन भारद्वाज, विक्टर यादव, सम्राट सिंह, मुकेश कुमार, नितिन पटवा, अभिषेक सिंह, रवि आर्या, राजीव रंजन, गौरव कुमार, राजा साह, मोनू कुमार,हिमांशु सिंह आदि उपस्थित थे।