पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS बीतीरात पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एसएच 65 सेंट्रल बैंक के सामने एक पीकप वैन पर चोरी कर ले जा रहे भैंस सहित दो चोरों सहित पीकप वैन को अपने कब्जे में ले लिया है। भैंस भवानीपुर यादव टोला के मिलन यादव की होने की बात सामने आयी है। जबकि मौके पर भवानीपुर के ही पांच चोर हैं, जिसमें दो पुलिस के हत्थे चढ गए हैं। सभी चोर भवानीपुर थाना क्षेत्र के हैं। भैंस की पहचान भैंस के मालिक सह भवानीपुर यादवनगर के मिलन यादव पिता राजेंद्र यादव ने की है। इस संबंध में पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए लिखा है कि 31 जनवरी की रात पुलिस एसएच 65 पर सेंट्रल बैंक के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक पीकअप वैन आती दिखाई दी, जब उसे रूकने का इषारा किया गया, तब वह भागने लगी, जिसे पुलिस ने पुलिस गस्ती गाडी से खदेडकर पकड लिया।
जबतक पुलिस उसपर सवार लोगों को पकडती, तबतक तीन अंधेरा एवं कुहासा का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए, जबकि दो पकडे गए। पूछताछ पर दोनों ने अपना नाम संतोष कुमार साह पिता स्व शिवनंदन साह, गांव तेलियारी बताया , जबकि दूसरे ने अपना नाम मो फरकान पिता मो इकबाल, गांव भांगडा बताया। जबकि भागनेवाले तीन चोरों का नाम उन्होंने यादव नगर का ही दो आजाद उर्फ हिमांशु यादव पिता स्व अनिल यादव एवं रोहित यादव उर्फ सिटू यादव, पिता कारो यादव बताया।
जबकि एक अन्य भागनेवाला का नाम मो जिबराईल पिता मो अजीम जो कुशहा गांव का रहनेवाला था। चोरों ने बताया कि वे यादवनगर के मिलन यादव की भैंस चुराकर बेचने जा रहे थे, तभी रूपौली पुलिस ने धर-दबोचा। इस मामले में जप्त किये गए पीकप वाहन का नंबर बीआर 11 जीई 8536 है। इस वाहन चेकिंग अभियान में थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता, एसआई मुकेष कुमार, एएसआई उपेंद्र पाल सहित अन्य पुलिसबल शामिल थे।