पूर्णिया, आनंद यादुका: PURNIA NEWS रविवार को दिनदहाड़े प्रखंड कार्यालय प्रांगण में अवस्थित सरकारी आवास में चोरी करनेवाले दो शातिर चोर को भवानीपुर पुलिस ने जेल भेज दिया है। गिरफ्तार चोरों में शहीदगंज पंचायत के वार्ड 6 निवासी मो० जहीर का पुत्र मो० सद्दाम एवं मो० मोजिम का पुत्र मो० साजन उर्फ मो० साजम शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तार चोर के साथ चोरी का सामान भी रंगे हाथ बरामद किया था। गिरफ्तार दोनों चोर काफी शातिर प्रबृत्ति के हैं और इसने चोरी की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।
- छापेमारी में पकड़ा गया साजन
रविवार की दोपहर दिनदहाड़े प्रखंड कार्यालय प्रांगण में स्थित पंचायत सचिव श्रीकांत राम के सरकारी आवास में चोरी करते शातिर चोर सद्दाम को लोगों ने पकड़ कर चोरी के समान सहित पुलिस के हवाले कर दिया था। पकड़े गए चोर ने चोरी की इस घटना में शामिल आने दूसरे साथी साजन का नाम पुलिस को बताया।
जिसके बाद भवानीपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार, अवर निरीक्षक संजीव रंजन लाल सदलबल के साथ छापेमारी कर साजन को शहीदगंज से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी का मोटर, प्रेशर कुकर, सीलिंग फैन सहित अन्य सामान बरामद किया है। भवानीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों चोर को न्यायिक हिरासत में पूर्णियां भेज दिया गया है।