पूर्णिया: Purnia News पूर्णिया जिले के सौठा पंचायत में विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ के उज्जवल बिहारी ने पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव में शानदार जीत हासिल की है, जहां उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी सुमेसर मेहता को 13 मतों के अंतर से पराजित किया। यह दूसरी बार है जब स्थानीय जनता ने उज्जवल बिहारी के कार्यों और सेवा को सम्मानित किया है, जिन्होंने अपनी निष्ठा और समर्पण से लोगों का विश्वास जीता है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी ने उन्हें जीत की बधाई देते हुए कहा कि यह चुनाव वास्तव में जनता की जीत है, जो अपने चुने हुए प्रतिनिधियों में विश्वास रखते हैं। उज्जवल बिहारी ने भी अपनी जीत पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हर परिस्थिति में जनता की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे और उनके द्वारा दिए गए विश्वास को सम्मान देंगे।