PURNIA NEWS : मकर संक्रांति के अवसर पर ग्रीन पूर्णिया एवं बनमनखी शाखा के संयुक्त तत्वधान में ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष सह प्रसिद्ध सर्जन, भजपा नेता डॉ अनिल कुमार गुप्ता द्वारा एक शानदार सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन राधा कृष्ण मंदिर, बनमनखी में किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 140 गरीबों, लाचारों, वृद्धों और बिकलांग के बीच कम्बल और तिलकुट का वितरण किया गया, डॉ गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य असहाय गरीबों, मजलूम, बिकलांग और वैसे बुजुर्ग की सेवा और उन तक ठंड से बचाव एव पर्व की मिठास को पहुंचना है! कम्बल एवं तिलकुट वितरण कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे हुई, जिसमें ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष,भजपा नेता सह सर्जन डॉ गुप्ता अपने परिवार के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम में उनकी पत्नी पिंकी गुप्ता, पुत्र डॉ. अनिमेष कुमार पुत्रबधु डाॅ. सुमन और बेटी डॉ. अमीषा भी उपस्थित थीं। सभी ने इस महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य में अपनी-अपनी भूमिकाएँ निभाईं और जनसेवा में भागीदारी निभाई! कार्यक्रम के दौरान गुप्ता जी ने बताया कि यह कम्बल और तिलकुट वितरण विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो पर्व में अपने पास पैसे,सामान और खाद्य सामग्री की कमी महसूस करते हैं। उन्होंने बताया कि कंबल के वितरण से गरीबों को इस कड़ाके की ठंड में राहत मिलती है, जबकि तिलकुट एक पारंपरिक और पोषक तत्व से भरपूर खाद्य पदार्थ है, जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है और विशेष रूप से मकर संक्रांति के पर्व पर इस महत्व है l
डॉ गुप्ता ने उपस्थित लोगों को दधिति देह दान के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दधिति देह दान एक महान कार्य है, जिसके माध्यम से आप लोगों की सहायता कर सकते हैं, यहां तक कि अपनी मृत्यु के बाद भी। श्री गुप्ता ने यह बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान 10 लोगों ने दधिति देह दान के लिए सहमति दी है, जो समाज में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ समाजिक जागरूकता को परिलक्षित करता है l कार्यक्रम के आयोजन में बनमनखी मंडल के अध्यक्ष संतोष चौरसिया का भी विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम की सफलता में उनकी उपस्थिति एवं सहयोग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही, स्थानीय युवा स्वयं सेवक गुड्डू चौधरी और राम गुप्ता ने भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई l साथ में बुजुर्ग समाज के नागेंद्र जी, अवधेश साह, एडवोकेट दिगम्बर जी मौजूद थे l यह कार्यक्रम न केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण है, बल्कि यह समाज में परोपकार और मानवता की भावना को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन प्रयास भी है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया – बनमनखी शाखा के इस कदम से न केवल गरीबों को राहत मिली, बल्कि समाज में हरियाली और परोपकार के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। इस कार्य में श्री गुप्ता और उनके परिवार द्वारा एक आदर्श प्रस्तुत किया गया है, जिसे देखने वाली पीढियाँ भी अनुलेखक हैं l