पूर्णिया: Purnia News जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज मुंबई के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों को पूर्णिया के उन्नयन लाइव क्लासेज की विशेषताओं से अवगत कराया। “बिहार विजन डॉक्यूमेंट 2047” टीम ने शैक्षणिक नवाचारों का किया गहन अध्ययन। विशेष टीम ने लाइव क्लासेस और नीट-जेईई की तैयारी की प्रक्रिया का किया निरीक्षण। आईआईटी रुड़की के सहयोग से स्थापित टेक्नोलॉजी इनोवेशन सेंटर में ड्रोन तकनीक, थ्री डी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का किया अनुभव।
प्रोफेसर डॉ. वी वेंकटेश ने जिला पदाधिकारी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे नवाचारी प्रयोग शिक्षा को सभी तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जिला पदाधिकारी ने बताया कि उन्नयन लाइव क्लासेज समाज के अंतिम पायदान के छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान कर रही हैं। इसका मुख्य उद्देश्य सभी वर्गों के छात्रों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज मुंबई के प्रोफेसर डॉ. वी वेंकटेश, आर्य गौतम, बिपार्ड के वरीय सहायक निदेशक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।