PURNIA NEWS विमल किशोर : अमौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तीन पंचायत आमगाछी, झोवाड़ी एवं तालबाड़ी पंचायतों में लगभग दस वर्ष पहले करोड़ों रुपए खर्च कर बनाए गए पंचायत सरकार भवन बेकार साबित हो रहा है l जो भवन बनने के बाद से भी आज तक पंचायत वासियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.वही उद्घाटन से पहले ही खंडहर में तब्दील हो चुका है और भवन नहीं खुलने के कारण अंदर एवं बाहर में कचरे का अंबार बन चुका है.मकान खिड़कियां टूटने लगी है l ज्ञात हो की पूर्व में बिहार सरकार ने तीन पंचायत के लिए एक पंचायत सरकार भवन का निर्माण करा कर से मिनी ब्लॉक का नाम दिया था l बाद में सभी पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनाने की घोषणा की गई l लेकिन अमौर में तीन पंचायत में 11 वर्ष पूर्व लगभग करोड रुपए खर्च कर भवन बनाया गया l लेकिन ऐसे में बिहार सरकार का यह महत्वकांक्षी योजना धरातल पर नहीं उतर पा रहा है l प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत सरकार भवन का निर्माण करा कर एक ही छत के नीचे पंचायत का सभी विभाग का कार्यालय खोलने का मुख्य उद्देश्य था l मुखिया का चैंबर, सरपंच के लिए न्याय का सभागार, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी का कार्यालय, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास सहायक, किसान सलाहकार आदि का कार्यालय पंचायत सरकार भवन में स्थापित कर लोगों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधा उपलब्ध कराना उद्देश्य था l लेकिन पंचायत सरकार का निर्माण के बाद से आज तक चालू नहीं होने से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है l वही लोग 20 किलोमीटर 25 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता है l कम और वहां पर जाकर लोग अपने काम करने को मजबूर हैं .स्थानीय लोग शमीम अहमद, रमजान अली, मोहसिन आलम, राजू कुमार, मोहन कुमार, अभिनाश कुमार, अनवर अहमद, निरोज़ आलम, मुनाजिर आलम ने बताया कि जब पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो रहा था तो हम लोगो मैं काफी खुशी था कि अब लोगों को पंचायत के कोई भी कार्य को लेकर प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा सभी सुविधाएं पंचायत सरकार भवन में ही मिल जाएगी. लेकिन यह एक सपना बनकर ही रह गया वहीं उद्घाटन से पहले ही पंचायत सरकार भवन खुद बीमार पड़ गया।
वहीं पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस काउंटर खोला गया l इसका भी लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. वही आमगाछी पंचायत एवं तालबारी पंचायत में पंचायत सरकार भवन आज तक चालू नहीं हो पाया l उससे पहले ही खंडहर में तब्दील हो चुका है l वही झौवारी पंचायत में भवन का हालत सही है l लेकिन उसमें कर्मी ही नहीं बैठते हैं l जिसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है और 30 किलोमीटर चल कर लोग प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता है l जिससे प्रशासन बेखबर है l वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचायत सरकार भगवान का निर्माण होने का 11 वर्ष बाद भी शुरू नहीं होना यह बहुत बड़ी उदासीनता को दर्शाता है.साथ ही कहा कि अगर यह भवन चालू हो जाता है .एक ही छत के नीचे हम लोगों को सभी कार्य आसानी से हो सकता है और प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और कार्य भी जल्दी होंगे l लेकिन करोड़ों रुपए का खर्च कर भवन का निर्माण कर दिया गया और उसका उद्घाटन अब तक नहीं हो पाया,जिससे इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है l लोगों ने जल्द से जल्द इसे सही कर शुरू करने की मांग वरीय पदाधिकारी से की है l