पूर्णिया, आनंद यादुका: Purnia News दिनदहाड़े झपट्टा मारकर मोबाईल छिनने वाले अंतरजिला झपट्टा मार गिरोह के एक शातिर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलिया थाना क्षेत्र का है। पकड़ा गया शातिर मधेपुरा जिला अंतर्गत बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मजौरा निवासी सुनील पोद्दार का पुत्र विवेक कुमार उर्फ विक्की उर्फ विकास है। जबकि उसका दूसरा साथी मजौरा निवासी रामचंद्र सिंह का पुत्र राजा सिंह ग्रामीणों को चकमा देकर भाग निकला।
मामले को लेकर मधेपुरा जिला अंतर्गत बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कामलाकुण्ड निवासी शंकर शर्मा ने बलिया थाना में लिखित आवेदन दिया है। पीड़ित शंकर शर्मा ने बताया कि वह अपना ससुराल बलिया थाना अंतर्गत मधवापुर गांव सायकिल से जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो शातिर बदमाश उसके सायकिल में पीछे से धक्का मार दिया। जैसे ही शंकर शर्मा अपनी साइकिल लेकर नीचे गिरा की बाइक सवार दोनों शातिर झपट्टा मार गिरोह का बदमाश उसके शर्ट के जेब मे रखा मोबाइल झपट कर भागने लगा। जिसके बाद शंकर शर्मा ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया।
हल्ला सुनकर गांव वाले भाग रहे बदमाश का पीछा कर के बाइक सहित पकड़ लिया और इसकी सूचना बलिया थाना को देने का काम किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बलिया पुलिस ने पकड़े गए शातिर को बाइक और मोबाइल सहित गिरफ्तार कर बलिया थाना लाने का काम किया। इस बावत बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए शातिर के बिरुद्ध बलिया थाना में कांड संख्यां 39/24 दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए शातिर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और दूसरे की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।