पूर्णिया, विमल कुमार: PURNIA NEWS अमौर प्रखंड के खरहिया पंचायत के एगछिया वार्ड नंबर 8 के निवासियों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने एक महीने पहले 29 जुलाई 2024 को जर्जर तार और ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए विद्युत कार्यालय अमौर में आवेदन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि वर्तमान में उनके क्षेत्र में लगे ट्रांसफॉर्मर में तीन फ्यूज हैं, जिनमें से एक फ्यूज से 100 से अधिक घरों को बिजली आपूर्ति की जा रही है। इससे अत्यधिक लोड के कारण बार-बार फ्यूज उड़ जाता है और तारें गलकर जमीन पर गिर जाती हैं, जो जानलेवा साबित हो सकता है। लो वोल्टेज की समस्या से भी लोग परेशान हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि वे मजबूरी में अपने पैसे से मिस्त्री बुलाकर बार-बार मरम्मत कराते हैं। उन्होंने बिजली बिल कलेक्टरों को भी इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय निवासी इमरान, मास्टर इमरान, मोहम्मद आजम, मोहिब आलम, जमशेद आलम, अब्दुल हकीम, मेराज आलम, कैसर आलम, शमशाद आलम, सलाम और मुशफिक आलम सहित दर्जनों उपभोक्ता विद्युत कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जेई और एसडीओ अमौर से मिलकर जल्द से जल्द जर्जर तार और ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग की है। साथ ही, ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है।