पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS प्रखंड में सांपों को पकड़ने वाले युवक बिपीन बिहारी को आखिर सांप पकडने के लिए स्टीक का दाता मिल ही गया तथा इसे पाकर विपीन खुशी से फूले नहीं समा रहा है तथा दानकर्ता को धन्यवाद दे रहा है। यह बता दें कि प्रखंड में बिरौली बाजार का युवक विपीन बिहारी पिछले डेढ दशक से घर में निकले सांपों को पकडकर जंगलों में छोड आता है। इससे लोगों की जान बच रही है। परेशानी यह थी कि वह बिल्कुल गरीब युवक है तथा उसकी कमाई इतनी नहीं है कि वह पेट भरने के अलावा कुछ खरीद सके। उसकी परेशानी को देखते हुए बिरौली बाजार के एक युवक अमित गुप्ता ने उसे एक बाइक खरीदकर दी थी, जिससे उसकी कुछ परेशानी दूर हो गई थी। परंतु सबसे परेशानी सांप पकडने की स्टीक की थी, जो उसे अबतक कोई दान में नहीं दिया था।
कुछ इसी कारण उसे पिछले साल नाग ने डस लिया था, जिससे बडी मुश्किल से उसकी जान बची थी। इसी परेशानी को देखत हुए बिरौली बाजार के ही लक्ष्मी मेडिकल के ओनर रूपेश अग्रवाल ने उसे सांप पकड़ने वाला स्टीक खरीदकर दिया है। स्टीक को देखते ही विपीन अपनी खुशी बयां करते हुए कहा कि उसे सांप पकडने के दौरान स्वयं जान पर बन आती थी, उसके पास इतना पैसा नहीं था कि वह स्टीक खरीद सकता। दान दाता रूपेश अग्रवाल का यह ऐहसान वह कभी नहीं चूका पाएगा। इसके लिए वह उन्हें धन्यवाद ही दे सकता है। कुला मिलकार रूपेश अग्रवाल ने विपीन को एक स्टीक नहीं, बल्कि उन्होंने उसे जीवन की एक डोर थमा दी है।