PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : कोसी बराज से छोडे गए पानी का अबतक रूपौली के दियारा क्षेत्र में कोई असर नहीं पडा है तथा पूर्व से आयी बाढ का पानी भी लगातार घटता ही चला जा रहा है । इससे लोगों के मन जो आश्ंका घर कर गई थी, अब निर्मूल साबित होने लगी है । लोग मानने लगे हैं कि छोडा गया पानी अन्य क्षेत्रों में फैल गया होगा । यहां अब पहुंचते-पहुंचते खत्म हो जाएगा । यह बता दें कि नेपाल में हुई भारी बारिश से कोसी बराज पर दबाव बढने के कारण, बराज को खोल दिया गया था । इसको लेकर सरकार ने 27 सितंबर को ही अलर्ट जारी किया गया था तथा कहा गया था कि नीचले इलाके के लोग सुरक्षित जगहों पर चले जाएं । इसको लेकर खासकर दियारा क्षेत्र एवं उससे सटे गांवों में लोग रतजगा करके बीता रहे हैं । यद्यपि 48 घंटे बीत जाने के बाद भी यहां पानी नहीं पहुंचने पर अब लोगों के दिलों से भय निकलने लगा है । दियारा क्षेत्र के पूर्व पंचायत समिति सदस्य हिमांशु कुमार ने बताया कि अबतक पानी बढने का लक्षण दिखाई नहीं पड रहा है, बल्कि धीरे-धीरे घटना ही चला जा रहा है । इतने समय तक पानी नहीं आया, तब भला अब क्या आएगा । थोडा-बहुत आएगा भी तो निकल जाएगा । कुल मिलाकर अगला 24 घंटा क्या होगा कहना मुश्किल है, परंतु अभी से ही लोग रिलेक्स महसूस करने लगे हैं ।
कोट:
बराज का पानी अभी रूपौली क्षेत्र में नहीं पहुंचा है, प्रशासन पूरी मुस्तैदी से अपनी नजर बनाए हुए है तथा किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार है ।
शिवानी सुरभि, सीओ, रूपौली अंचल