पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के सचिव जयंत कुमार के बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का संयोजक बनने के उपलक्ष्य में एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माँ भवानी विवाह भवन, रजनी चौक में आयोजित किया गया, जिसमें युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ शहर के प्रतिष्ठित लोग और जयंत कुमार के परिजन भी शामिल हुए।समारोह में युवाओं ने जयंत कुमार को पुष्पगुच्छ और शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जयंत ने अपने परिजनों और युवाओं के साथ सार्वजनिक रूप से केक काटा। युवा सामाजिक कार्यकर्ता अवनीश कुमार ने भी शाल देकर जयंत का सम्मान किया और कहा कि उनके संयोजक बनने से युवाओं में काफी उत्साह है।
युवा सामाजिक कार्यकर्ता और सांसद प्रवक्ता ने जयंत को बधाई देते हुए कहा कि यह पूर्णिया सहित कोसी सीमांचल के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जयंत के कन्वेनर बनने से प्रतिभाशाली युवाओं को अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ खिलाड़ी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें नीटू दा, अब्बू आलम, संजय सिन्हा, मुस्तफा जमाल राजा, पप्पू सिंह, विद्या सागर, प्रीतम आनंद, नवल जायसवाल, ज्ञानवर्धन, आशीष सिंह, रोहित सिंह, सरजील अशर, विमल मुकेश, प्रेम प्रकाश, खेल संघ के सचिव अजित सिंह, मनोज सिंह और नीरज सिन्हा प्रमुख थे।