PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : महावीर कप के स्वर्ण जयंती पर आयोजित महिला फूटबाॅल टूर्नामेंट के पहले दिन हुई लीग मैच एवं सेमिफाइनल मैच में पष्चिम बंगाल की टीम ने बिहार पटना की टीम को रौंदते हुए, फाइनल में अपनी जगह बना ली । महिलाओं की टीम के पहुंचने की खबर पर महिलाओं के हौशले को बढाने के लिए जिप सदस्य प्रतिमा सिंह, सीओ शिवानी सुरभि, मुखिया शांति देवी सहित अन्य गणमान्य महिलाएं आयोजन स्थल पर पहुंचीं थीं । इस दौरान उनके साथ-साथ पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती, सपाहा काली मंदिर कमिटी के सदस्य, महावीर टीम के पूर्व गोलकीपर अवधेश यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों ने सेमीफाइनल में पहुंची दोनों टीमों की खिलाडियों को नगद देकर हौशला बढाया । इस दौरान सेमिफाइनल में विजेता के रूप में पहुंची दोनों टीमों की हौशला बढाने के लिए पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती सहित अन्य ने नगद देकर पुरस्कृत किया । महिला वर्ग में सोमवार को चार टीमों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम लीग मैच में महिलाओं की दो टीमें जमुई एवं पश्चिम बंगाल की इस्लामपुर की टीमों के बीच भिडंत हुई, जिसमें इस्लामपुर की टीम ने अपना दमखम दिखाते हुए, एक के मुकाबले तीन गोल दागे तथा सेमिफाइनल में अपनी जगह बना ली । ठीक इसी तरह द्वितीय लीग मैच में पटना एवं दिबरा बाजार की महिला टीम की भिडंत हुई, जिसमें पटना की टीम दिबरा बाजार को हराकर सेमिफाइनल में प्रवेश कर गई । इसके बाद सेमिफाइनल में इस्लामपुर एवं पटना की टीम में भिडंत हुई, इसमें इस्लामपुर की टीम ने पटना को रौंदते हुए फाइनल में प्रवेश किया । अब मंगलवार को फिर से दो लीग मैच में चार टीमें भिडेंगी । पहला लीग मैच पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर एवं बिहार की मुंगेर की टीमें भिडेंगी, जबकि द्वितीय लीग मैच में पश्चिम बंगाल के मालदह एवं बिहार की मनिहारी की टीमें भिडेंगी ।
इसके बाद इसमें जीत दर्ज कर सेमिफाइनल में पहुंची टीम फाइनल के लिए भिडेंगी । इस तरह महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर की टीम ने अपनी जगह बना ली है । अब मंगलवार को दूसरी टीम फाइनल में प्रवेश करेगी । जिप सदस्य प्रतिमा सिंह ने सेमिफाइनल की टीम को नगद देकर पुरस्कृत किया, ठीक इसी तरह मुखिया शांति देवी ने भी उन्हें पुरस्कृत किया । मौके पर सभी महिला अतिथियों ने महिलाओं को आगे बढने की दिशा में कहा कि आज इनका खेल देखने के लिए हजारो की भीड पहुंची है । नारी शक्ति अपनी शक्ति दिखा रही हैं । पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं का खेलने का तौर-तरीका कहीं उम्दा है । उन्होंने इसके लिए सभी खिलाडियों को बधाई दी तथा हौशले बढाए । इस अवसर पर अध्यक्ष अरविंद कुमार साह, आयेाजन समिति के सचिव सुनील कुमार सुमन, पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती , शिक्षाविद राजीव कुमार, अमित कुमार चंचल, सुमित कुमार, सरपंच शिवकुमार यादव, षक्तिमान कुमार, शिक्षाविद गिरवर मंडल, विनोद कुमार मंडल, योगेंद्र मंडल, राजेंद्र मंडल, बेदानंद यादव, मिथिलश विद्यार्थी, रेफरी के रूप में संजय कुमार, विजय हेमब्रम, सुनील मुरमु, अभिषेक कुमार सहित हजारो की संख्या में दर्शक उपस्थित थे ।