पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Purnia News मोहनपुर थाना क्षेत्र के कारी कोसी नदी के बहुती के पास नदी में जहर डालकर मछली मारने को लेकर, प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री भंडारी सिंह उर्फ पहाडी सिंह ने मना करने पर आरोपितों द्वारा गाली-ग्लोज करने को लेकर मोहनपुर थाना में आवेदन दिया है तथा कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में प्रखंड मंत्री भंडारी सिंह उर्फ पहाडी सिंह ने आवेदन देते हुए तीन लोगों को आरोपित किया है। जिसमें बहुती गांव के गिदरा मंडल, पिता हरंगी मंडल, जगदीश मंडल पिता बीरो मंडल, डोभा गांव के चंद्रकिशोर शर्मा, पिता झारो शर्मा शमिल हैं। मंत्री द्वारा आरोपित करते हुए लिखा गया है कि उन्हें सूचना मिली कि कारी कोसी नदी में कुछ लोग नदी में जहर डालकर मछली मार रहे हैं।
वे तत्काल वहां पहुंचे तथा तीन लोगों को मछली मारते देखा। जांच करने पर पता चला कि उनकी जाल में मरी हुई मछली फंसी हुई है तथा नदी में मरी हुई मछली उपला रही है। मना करने पर सभी लोग उन्हें गाली-ग्लोज करने लगे। उन्होंने थानाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है। वही इस मामले में मोहनपुर थानाध्यक्ष ने बताया की आवेदन मिला है, जांच की जा रही है।