पूर्णिया: PURNIA NEWS विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर मां काली उच्च विद्यालय मधुबनी, पूर्णिया में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हैंड वाश लिक्विड सोप से हाथ धोने का अभ्यास किया और स्वच्छता के महत्व को समझा। कार्यक्रम में शिक्षिका डॉ. कुमारी अर्पणा ने विद्यार्थियों को हाथों की स्वच्छता का महत्व समझाया। उन्होंने छात्रों को भोजन करने से पहले और शौचालय के उपयोग के बाद नियमित रूप से हाथ धोने की आदत डालने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा के छात्र मोहम्मद अशरफ रजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नवीं कक्षा की छात्रा कल्पना देवनाथ द्वितीय स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में नवीं कक्षा के छात्र अभ्युदय प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सविता कुमारी ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय ने छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया।