पूर्णिया: Purnia News मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा बाजार निवासी ध्रुव कुमार झा के नाम से डुप्लीकेट फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लोगों से रुपए की मांग की जा रही थी। मामले की जानकारी परिजनों के द्वारा मिलते हैं पूर्णिया साइबर थानाध्यक्ष में लिखित शिकायत की है।उन्होंने आवेदन के माध्यम से कहां है कि फेक आईडी के जरिए धन मांगे जाने की जानकारी देते हुए स्क्रीन शॉट भी दिखाए।
जिस पर शातिर ठग द्वारा मैसेज भेज कर कहा जा रहा था कि उन्हें किसी को कुछ रुपये भिजवाने हैं। उनकी यूपीआई बंद चल रही है। दूसरे दिन रुपये वापस करने की बात भी शातिर द्वारा मैसेज से दी जा रही है। इस पर ध्रुव कुमार ने थाने में शिकायत करते हुए कहा है कि इस फेक आईडी को बंद कराया जाए।
उन्हें आईडी के हैक होने एवं रुपये मांगने की जानकारी डिमिया छत्रजान पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रूपेश यादव, बियारपुर के कृष्णा कुमार एवं रजीगंज के अमन कुमार नन्हे व अन्य परिजनों और दोस्तों ने दी है। तब इस मामले का पता चला।ऐसे शातिर ठक किसी का भी छवि को धूलमिल करने का प्रयास कर रहा है। इसपर कार्रवाई करने का उन्होंने मांग किया है। बता दे कि ध्रुव कुमार झा पैसे से पत्रकार हैं।