पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS टीकापट्टी थाना क्षेत्र के सिमड़ा गांव में ससुराल आए एक युवक की संदेहास्पद अवस्था में मौत होने की खबर है। यद्यपि पत्नी ने उसके ही साथी पर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर देने का आरोपित किया है। पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण में भेज दिया है तथा मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। इस संबंध में कटिहार जिले के कावर कोठी मुसहरी टोला के मंगल दास उम्र 40 वर्ष अपने एक साथी अजय दास के साथ ससुराल सिमडा गांव रविवार को आया हुआ था। यहां से ही वह तमिलनाडु मजदूरी करने जाने वाला था।
रविवार की शाम वह अपने साथी अजय दास के साथ अपनी ससुराल में कहीं घूमने गया था। वह जैसे ही घर आया, उसकी मौत हो गई। इस बाबत मंगल दास की पत्नी ननकी देवी पिता मंगल दास ने अपने पति के साथी अजय दास पर ही कुछ जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर देने का आरोपित किया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया है। यद्यपि गांव में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। इधर थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पत्नी ने आवेदन दिया है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।