PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : सड़क हादसे में युवकों की लगातार हो रही मौत, चिंता का विषय बनता जा रहा है, इसे रोकना सबकी जवाबदेही है । साथही युवकों से भी अपील की कि वे कभी भी बिना हेलमेट के खासकर बाहन नहीं चलाएं । उक्त बातें कोयली सिमडा पश्चिम पंचायत के पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती ने सड़क हादसे में लगातार हो रही मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए कही । अध्यक्ष ने अपने पंचायत के नयी नंदगोला गांव के 26 वर्षीय राजेश की पोठिया थाना क्षेत्र में सडक हादसे में मौत होने पर मर्माहित होते हुए कहा कि आज अगर राजेश हेलमेट पहना होता, तो निश्चित ही उसकी जान बच गई होती । उन्होंने पुलिस से भी अपील की कि वह किसी भी सूरत में हेलमेट नहीं पहननेवालों को दंडित जरूर करें, ताकि आर्थिक दंड से वे हमेशा हेलमेट पहनने पर मजबूर हो जाएं ।
उन्होंने सभी युवकों से अपील की कि जिस प्रकार युवा, खासकर बाइक चलानेवाले युवा सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं, वे हेलमेट जरूर पहनें । सडक हादसे में सिर्फ युवाओं की मौत नहीं होती है, बल्कि उनका परिवार असमय एक ऐसे दर्द का शिकार हो जाते हैं, जिसे पूरी जिंदगी भूलाया नहीं जा सकता है । अभी चंद दिन पहले चार-चार युवा टीकापटी गांव के सड़क हादसे के शिकार गांव में ही हुए, वे भी हेलमेट पहने होते तो, निश्चित रूप से उनकी जान बच जाती । आज उनके परिवारवालों के आंखों से आंसू नहीं सूख रहे हैं । उन्होंने सभी नेताओं, रसूख रखनेवाले लोगों, पत्रकारों से अपील की कि वे भी अगर पुलिस हेलमेट के लिए पकडती है, फाइन करती है, तो किसी की भी पैरवी नहीं करें । प्रायः इसी का प्रतिफल होता है कि लोग बिना हेलमेट के ही चल देते हैं । साथ ही उन्होंने युवाओं से यह भी अपील की कि वे वाहन चलाते समय कभी भी कानों में इयरफोन नहीं लगाएं, यह भी दुर्घटना के कारणों में से एक माना जा रहा है ।