पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया में यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की एक महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय स्तर पर हुए विकास और भावी रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सर्व प्रथम चेयरमैन सह राज्य सचिव सिद्धार्थ प्रताप ने राष्ट्रीय कमिटी के चुनाव में निर्विरोध चुने गए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर को हार्दिक बधाई दी और कहा कि उनका चुनाव यूथ हॉस्टल्स मूवमेंट को नई दिशा और गति प्रदान करेगा।
बैठक में संगठन की विभिन्न गतिविधियों जैसे ब्लड डोनेशन कैंप, फैमिली कैंप, श्रमिक स्वास्थ्य जांच शिविर, स्कूली बच्चों के लिए ट्रैकिंग कार्यक्रम और सिलीगुड़ी में दो दिवसीय नेचर कैंप की विस्तृत योजना पर चर्चा की गई। अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने इस वर्ष कम से कम 100 नए सदस्य बनाने और 19 दिसंबर को स्कूली बच्चों में स्वेटर वितरण करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा। डॉ. अनिल कुमार ने 12 जनवरी को पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर होने वाले हॉफ मैराथन की भी जानकारी दी, जिसमें बिहार के सभी यूनिटों के सदस्य भाग लेंगे।
राज्य अध्यक्ष ए.के. बोस ने पिछले दो वर्षों में बिहार में संगठन की सदस्यता में हुई उल्लेखनीय वृद्धि पर प्रकाश डाला, जिसकी राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भी सराहना की गई। बैठक में कोषाध्यक्ष अशोक तिवारी सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।