PURNIA NEWS : युवा मानवाधिकार सुरक्षा संगठन-पूर्णिया के प्रतिनिधिमंडल ने आज पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर जिले में मानवाधिकारों की सुरक्षा और भयमुक्त वातावरण के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण चर्चा की। जिला अध्यक्ष मयंक कुमार के नेतृत्व में गई टीम ने पिछले वर्ष के कार्यों का प्रतिवेदन एसपी को सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष ऋषभ राज, मंत्री रविश राज, कोऑर्डिनेटर पप्पू ठाकुर, उपसचिव राजू सिंह, विनीत कुमार, आदित्य सिंह और पूर्णिया पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रौनक राज शामिल थे। संगठन के पदाधिकारियों ने पूर्णिया प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए आगामी सामाजिक कल्याण कार्यों के लिए प्रशासनिक सहयोग की अपेक्षा जताई।