PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : प्रखंड के 05 की जिप सदस्य सह विधायक शंकर सिंह की पत्नी प्रतिमा सिंह सपाहा गांव पहुंचीं तथा उनके स्वजनों को संतावना दीं । यह बता दें कि गांव के दिवंगत अधिवक्ता जीतेंद्र कुमार सिंह सडक दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे । उनका निधन इलाज के दौरान हो गया था । वे वर्ष 2000 से ही वकालत करते आ रहे थे । उनका निधन 6 जनवरी की रात हो गया था, वे 50 वर्ष के थे । वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड गए हैं ।
इसकी सूचना पाकर जिप सदस्य प्रतिमा सिंह उनके घर पहुंचीं तथा पीडित स्वजनों को संतावना दीं । उन्होंने संतावना एवं दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान की मर्जी के आगे किसी की नहीं चलती है, जो होनी होनी होती है, वह होकर रहती है । इसके अलावा उन्होंने मेंहदी, हरनाहा आदि गांवों में भी जाकर अपने जनता भगवान का हालचाल लिया । इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मयंक कुमार, सरपंच शिवकुमार यादव, अशोक सिंह, अखिलेश सिंह, संजय सिंह, प्रमोद सिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे ।