पूर्णिया : पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गुंडा चौक चंदन नगर निवासी राजेश जायसवाल से 6 लाख रुपये की चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। चोर के पास से पुलिस ने चोरी के 4 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, राजेश जायसवाल ने बताया था कि जब वह अपने घर के बाहर मोटरसाइकिल पर लगे 6 लाख रुपये से भरी डिक्की को लेकर अंदर गए, तभी किसी चोर ने उनके मोटरसाइकिल की डिक्की से रुपये चुरा लिए।
घटना की जांच के लिए गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुराग के आधार पर कटिहार जिले के कोढ़ा थाना के नया टोला जुराबगंज निवासी रोहन कुमार पुत्र चंगा यादव के घर से चोरी के 4 लाख रुपये बरामद किए। पुलिस ने बताया कि कांड के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।