PURNIA: राष्टीय जनता दल के जिला कार्यालय गुलाब बाग में जिला अध्यक्ष मिथिलेश दास के अध्यक्षता में सभी जिला पदाधिकारियों एवंसभी प्रखंड अध्यक्षओ के साथ बैठक की गई! बैठक में संगठन पर बिस्तिरित चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष मिथिलेश दास ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक महीने में प्रखण्ड कमिटी , सभी पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष की बैठक सुनिश्चित करें और संगठन को धारदार और मजबूत करने हेतु आवश्यक कदम उठाए और जिला अध्यक्ष को रिपोर्ट करे! जिला उपाध्यक्ष रुस्तम खान ने अपने संबोधन में कहा संगठन के मजबूती के लिए राष्ट्रीय जनता दल एक एक कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में जनता के बीच जाए उनके दुख दर्द को समझे एवं उसके निदानका प्रयास करे |
साथ हीं आदरणीय लालू प्रसाद यादव के विचारो को एवं नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल को जनता के बीच लेजाए! बैठक के उपरांत सभी प्रखंड अध्यक्षओ को राजद समाचार पत्रिका उपलब्ध कराते हुए निर्देश दिया गया की पत्रिका को पंचायत अध्यक्ष के माध्यम से जनता तक पहुंचाने काम करें ताकि राजद के विचार को जनता पढ़ सके । बैठक में जिला प्रवक्ता सुनील कुमार सन्नी , अजय मांझी, चंद्रशेखर पासवान,उमेश पासवान समेत प्रखंड अध्यक्ष , योगेंद्र यादव , गगन पासवान , आईसूर रहमान , जँहागीर आलम , मुन्ना टुडू , राजकुमार पासवान मौजूद थे |